फिरोजाबाद। नगर में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा एवं विराट संत सम्मेलन के अंतिम दिन सोहम् पीठाधीश्वर ने कहा कि गुरु का दिया हुआ मंत्र जीवन को सफल बनाता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में गुरु अवश्य धारण करना चाहिए।
अखिल भारतीय सोहम महामंडल के तत्वाधान में रामलीला मैदान में चले रहे संत सम्मेलन में स्वामी सत्यानंद महाराज ने सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार पर बल देते हुए कहा कि सनातन धर्म सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने साम दिवसीय धार्मिक आयोजन के सफल समापन पर सभी संतों, आयोजकों और श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया। श्रीमद्भागवत कथा में वृंदावन से पधारे पं. रामगोपाल शास्त्री ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं, भक्ति भाव और उद्धव संवाद का मार्मिक वर्णन कर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम में ओमप्रकाश शर्मा, हरीबाबू बंसल, मुकेश बंसल, प्रवीन कुमार अग्रवाल, वीरो बाबू, अजय ताऊ, विनोद अग्रवाल, डॉ. विनय अग्रवाल, डॉ. विनोद अग्रवाल, बालकिशन बल्लो, जितेंद्र मित्तल (ईकरी), अभिनव गुप्ता, राजेंद्र गर्ग, प्रदीप मित्तल, उमाकांत पचौरी, द्विजेंद्र मोहन शर्मा आदि मौजूद रहे।

