फिरोजाबाद। नगर में मॉ भगवती की पोशाक यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। यात्रा में महिलाऐं सिर पर मातारानी की पोशाक लेकर चल रही थी। पोशाक यात्रा राजराजेश्वरी कैला देवी मंदिर से शुरू हुई, जो कि जानकी बाजार, हनुमानगढ़, राजेंद्र विश्राम गृह होते हुए दुर्गा नगर गली नं. 3 स्थित नवदुर्गा मंदिर पर पहुंची। शोभायात्रा में सभी सौभाग्यवती महिलाओं ने सिर पर माता रानी की पोशाक उठाकर नृत्य करते हुए चल रही थी। यात्रा का भक्तजनों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मंदिर महंत महेंद्र मिश्रा ने माता रानी की पोशाक धारण कराई। एक जनवरी को मंदिर परिसर मंें हवन यज्ञ कर मातारानी का भोग प्रसाद लगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा।

