फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में मादक पदार्थ विक्रेताओं के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान में थाना मटसेना पुलिस ने आगरा के तीन गांजा तस्करों को छापा मारकर गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी गांजे की बिक्री करने जा रहे थे। बरामद दस किलों 150 ग्राम गांजे की कीमत लाखों रू. बताई गई है।
सीओ सदर चंचल त्यागी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मटसैना विमिलेश कुमार त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे, जैसे ही वह रसीदपुर कनेटा के पास पहुंचे, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि आगरा के तीन गांजा तस्कर एक विक्रेता को गांजा बेचने के लिए गये है। पुलिस ने घेरेबंदी कर तीनों तस्कर पुनीत पुत्र जयप्रकाश निवासी शास्त्रीपुरम गायत्री मोड़ थाना सिकंदरा, आगरा, अनस पुत्र कादीर खान व रज्जा पुत्र वकील अहमद निवासीगण निवासी जीवनी मंडी बेलनगंज थाना छत्ता, आगरा शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि तीनो ंतस्कर आगरा के एक तस्कर से गांजा लेकर आए थे। रसीदपुर कनेटा के पास एक विक्रेता को देकर डेढ़ लाख रुपये लेने थे। इसके बदले में तीनों को 10-10 हजार रुपये मिलते, इससे पहले पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
