फिरोजाबाद: अटल बिहारी स्पष्ट वक्ता, जनप्रिय नेता एवं साहित्कार थे-मेयर

फिरोजाबाद: अटल बिहारी स्पष्ट वक्ता, जनप्रिय नेता एवं साहित्कार थे-मेयर

फिरोजाबाद। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक समारोह, कवि सम्मेलन एवं एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। 

दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियो ने मॉ शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना से हुआ। संगोष्ठी में विभिन्न महाविद्यालयों से आएं शोधार्थियों ने अपने शोध पत्रों का वाचन किया। अध्यक्षता राजकीय महाविद्यालय सिरसागंज के प्रमुख शिक्षाविद डॉ भगवत स्वरूप शुभम ने की। कृष्ण कुमार कनक, डॉ नूतन राजपाल, शिखा यादव, डॉ कविता सिंह, कुमारी लक्ष्मी, मोना, अर्चना सभी के शोध पत्र प्रशंसनीय रहे।

कवि सम्मेलन में यशपाल यश, चेतना शर्मा, विनोद राजयोगी, माधवी सिंह, डॉ अंजु गोयल ने अपनी-अपनी रचनाऐं प्रस्तुत की। महापौर कामिनी राठौर एवं अतिथियों प्राचार्य प्रो. रेनू वर्मा ने शॉल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। महापौर ने कहा कि अटल जी स्पष्ट वक्ता जनप्रिय नेता कवि साहित्यकार पत्रकार होने के साथ-साथ एक निष्पक्ष राजनेता भी थे उनके जीवन शैली से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है।