फिरोजाबाद। कलैक्ट्रेट सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री जन्मशताब्दी समारोह में सुशासन सप्ताह के रूप में मनाया गया। अधिकारियों, जनप्रतिनिधियो ंने उनके चित्र पर पुष्पाजलि अर्पित कर श्रद्वांजली दी। नगर विधायक मनीष असीजा, मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि अटल जी ने अपने दूरदर्शी दृष्टिकोण से देश को विकास के पथ पर अग्रसर किया, उनके साहस और दृढ़ता राजनीति में उनके द्वारा स्थापित उच्च मापदंड आने वाली पीढियां के लिए प्रेरणा स्रोत है। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता मे स्वेछा प्रथम, मोहिनी द्वितीय, अनन्या राठौर को तृतीय रही। भाषण प्रतियोगिता मे वैष्णवी उपाध्याय प्रथम, अंशिका चौहान द्वितीय, अवर्तिका यादव तृतीय तथा एकल काव्य प्रतियोगिता मे सगुन जैन प्रथम, रंजीत कुमार द्वितीय, मानसी तृतीय स्थान पर रही। सभी विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व चेक देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नगर विधायक मनीष असीजा, अपर जिलाधिकारी विशु राजा, परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पांडे सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

