फिरोजाबाद। जनपद में अटल स्मृति सम्मेलन हुआ। जिसमें वक्ताओं ने अटल जी के जीवन प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का अनुसरण किया। वह पार्टी की रीढ़ थे, तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहने का गौरव प्राप्त था।
भाजपा के जिला कार्यालय मोढ़ा कनेटा पर शिकोहाबाद विधानसभा के सम्मेलन में मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य एवं प्रदेशमंत्री विजय शिवहरे ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने राजनीतिक क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कोई समझौता न करते हुए विकास और सुशासन की मजबूत नींव को रखा। वह राष्ट्र को सर्वाेपरि मानते थे।
पूर्व जिलाध्यक्ष आगरा गिर्राज सिंह कुशवाहा ने कहा कि अटल जी दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि आज भारत विश्व में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ विश्व पटल पर अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। भारत की सांस्कृतिक पहचान को लेकर स्पष्ट विचार रखते थे।
सम्मेलन में महानगर उपाध्यक्ष विष्णु सक्सेना, नानक चंद्र अग्रवाल, कन्हैयालाल गुप्ता, डॉ लक्ष्मी नारायण यादव, राम नरेश कटारा, केशव फौजी, दीपक गुप्ता कालू, आकाश गुप्ता, शैलेंद्र गुप्ता, डॉ एसपी लहरी, अभिषेक राठौर, अंजना चौहान, शिखा भदोरिया, आकृति सहयोगी, रुचि चतुर्वेदी, ललित, प्रेमलता, राधेश्याम यादव, आनंद अग्रवाल, उदय प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

