फिरोजाबाद: बाइक चोर सहित तीन अपराधी पकड़े

फिरोजाबाद: बाइक चोर सहित तीन अपराधी पकड़े

फिरोजाबाद। जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें बाइक चोर शामिल है। थानाध्यक्ष पचोखरा अमित कुमार तोमर ने गश्त के दौरान मंगल सिंह पुत्र हुण्डीला निवासी श्रीनगर पचोखरा को चोरी की बाइक सहित पकड़ा है। थाना नगला खंगर पुलिस ने गैगस्टर में वांछित चल रहे अभियुक्त प्रबल पुत्र कम्बोद सिंह निवासी चिलहुली थाना सिरसागंज को बंदी बनाया है। थाना टूंडला पुलिस ने राजवीर पुत्र अमर सिंह निवासी धनियां का पुरा थाना बाहा आगरा को गिरफ्तार किया है।