फिरोजाबाद: बैंक के गबन में वांछित आरोपी गिरफ्तार

फिरोजाबाद: बैंक के गबन में वांछित आरोपी गिरफ्तार

फिरोजाबाद। इंडियन बैंक जसराना में करीब दो करोड़ रू. के गबन के मुकदमें वांछित चल रहे एक अभियुक्त को थाना पुलिस, एसओजी, सर्विलास टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी ने बताया कि सीओ जसराना के नेतृत्व में थाना प्रभारी राजेश पंाडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गबन के मामले में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को मुस्ताबाद से शिकोहाबाद जाने वाले मार्ग पर नगला जाट के निकट से गिरफ्तार किया। पकड़ा गया अभियुक्त रवीश पुत्र भूरे सिंह निवासी फरीदा थाना एका हाल निवासी गोकुलधाम कॉलौनी शिकोहाबाद है। पुलिस ने बताया कि इंडियन बैंक के अंचल प्रमुख आगरा तरूण कुमार विश्नोई 27 मार्च को थाना जसराना में एक करोड 85 लाख 97 हजार, 900 रू. के गबन की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मुकदमें में कई आरोपी जेल जा चुके है। वांछित आरोपी रवीश को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।