फिरोजाबाद। शहर में बुलेट और मोटर साइकिलों से स्टंट बाजी करने वाले आधा दर्जन युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। थाना दक्षिण प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक शहर के अलग-अलग इलाकों में बुलेट और बाइक से तेज आवाज, स्टंट तथा अव्यवस्थित तरीके से वाहन चलाकर आमजन में दहशत फैला रहे थे। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। पकड़े गये युवकों में प्रशांत रेपुरा रोड, अंकित रानी नगर, सचिन भीम नगर, मयंक शर्मा महाविद्या कॉलोनी गोविंद आश्रम मथुरा, सैंकी राठौर नई बस्ती, सत्यम सांती रोड हैं।
फिरोजाबाद: बुलट, बाइकों से स्टंटबाजी करने वाले आधा दर्जन दबोचे
