-लाठी डंडे से मारपीट, तमंचा लहराया, दरवाजा तोड़कर घर में घुसे
फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ क्षेत्र में दबंगई का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें दबंग लाठी डंडा लेकर तमंचा लहराते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरे वीडियो में दरवाजे को लात मारकर तोड़ते हुए घर के अंदर प्रवेश करते हुए भी नजर आ रहे हैं। मामला कमेंटबाजी के विरोध का बताया जा रहा है।
चिस्ती नगर गली नंबर 38 कोहिनूर रोड निवासी एक महिला ने बताया कि उनकी ननद दूध लेने के लिए मुहल्ले में ही जाती है। वहीं, गली पर खड़े रहने वाले युवक उसे देखकर कमेंट पास करते हैं। जब उसने घटना की जानकारी घर पर दी तो युवती के भाई ने कमेंट पास करने वाले युवकों से जाकर विरोध जताया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज और मारपीट हुई। गली में दोनों पक्षों के बीच जमकर कहासुनी हुई। घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एक पक्ष के लोग हाथों में लाठी डंडे और तमंचा लिए हुए नजर आ रहे हैं।
वहीं, मारपीट के दौरान सामने वाले पक्ष के द्वारा भी ईंट फेंकी गई। जिसमें लाठी डंडा लेकर गया युवक घायल हो गया। दूसरे वीडियो में आरोपी एक घर के दरवाजे को लात मारकर तोड़ देते हैं और घर में घुसकर उपद्रव मचाते हैं। इस घटना को लेकर मुहल्ले में भय का माहौल है। छोटी-छोटी बातों पर तमंचा निकालकर लाना अब फैशन बन गया है। पुलिस ने भी आरोपियों पर कार्रवाई करने की बजाय तमंचा लहराने वाले पक्ष की ओर से ही मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस मामले में इंस्पेक्टर थाना रामगढ़ संजीव दुबे का कहना है कि जिस पक्ष के चोट थी। वही हमारे पास आया था। उसकी तहरीर पर मुकदमा लिखा गया है। दूसरा पक्ष हमारे पास न तो आया और न उनकी ओर से किसी को चोट लगी। वायरल वीडियो में तमंचा लहराने की उन्हें जानकारी नहीं है।