फिरोजाबाद: देश के सच्चे रखवाले थे साहिबजादे-अरूण सिंह

-वीर बाल दिवस पर हुई संगोष्ठी में शहीदो ंको दी श्रद्वांजली

फिरोजाबाद: देश के सच्चे रखवाले थे साहिबजादे-अरूण सिंह


फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा वीर बाल दिवस पर संगोष्ठी भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित हुई। जिसमें मुख्य राज्यसभा सांसद राष्ट्रीय महामंत्री ने साहिबजादों को शहीदी दिवस पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 

सांसद अरुण सिंह ने कहा कि मैं बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह को स्मरण करता हूँ। वे हमारी राष्ट्रीय आत्मा के सच्चे रखवाले दिखाई देते हैं। उनका साहस हमे पता है कि हमें किस प्रकार का देश बनाना है। ऐसा देश जो भय के बजाय धर्म को, अत्याचार के बजाय सत्य को, और स्वार्थ के बजाय बलिदान को चुनता है।

गुरुद्वारा से आए हुए ज्ञानी करनैल सिंह ने कहा कि छोटे साहिबजादे, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह हमारे हृदय को एक विशेष तरीके से स्पर्श करते हैं। मात्र नौ और छह वर्ष की आयु में, वे चमकौर साहिब के युद्धक्षेत्र में उपस्थित नहीं थे, लेकिन सिरहिंद के ठड़ा बुर्ज में उन्होंने कहीं अधिक कठोर परीक्षा का सामना किया। महानगर

जिलाध्यक्ष डॉ सतीश दिवाकर ने कहा कि यह क्षण जब छोटे साहिबजादों को दीवार में जिंदा चिनवाया गया, हमारे इतिहास के सबसे पीड़ादायक और पवित्र क्षणों में से एक है। उस दिन माता गुजरी ने उन्हें नीला बाना पहनाया, असहाय पीड़ितों की तरह नहीं, बल्कि बलिदान के लिए तैयार योंद्धाओं की तरह दीवार उठती गई, फिर भी उन्होंने समझौते की पुकार नहीं की। उन्होंने जीवन के बदले अपना धर्म नहीं बेचा।

संगोष्ठी में महापौर कामिनी राठौर, सुनील टंडन, अरविंद पचौरी, डॉ लक्ष्मी नारायण यादव, राकेश शखवार, सुनील शर्मा, कन्हैयालाल गुप्ता, ओमप्रकाश वर्मा, राधेश्याम यादव, आनंद अग्रवाल, अवधेश पाठक, दीपक गुप्ता, शैलेंद्र गुप्ता, आकाश गुप्ता, डॉ मधुराम गुप्ता, उदय प्रताप सिंह, रामनरेश कटरा, केके गांधी, रामलढ़ेंती लकी, अनुपम शर्मा, विवेक अग्रवाल, डॉ एसपी लहरी, योगेश प्रताप सिंह बघेल, कैलाश ओझा, केशव फौजी आदि मौजूद रहे।