फिरोजाबाद: दो अपराधियों को छह माह के लिए जिले से बाहर भेजा

फिरोजाबाद: दो अपराधियों को छह माह के लिए जिले से बाहर भेजा

फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में चलाएं जा रहे अभियान में थाना रसूलपुर पुलिस ने जिला बदर दो बदमाशों को छह माह के लिए जिले की सीमा से बाहर भेजा है। थाना प्रभारी रसूलपुर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो बदमाशों मौहम्म्द इरशाद पुत्र मौ इकराम, निवासी अशरफ गंज, मौ हारून पुत्र मौ. शरीफ निवासी 60 फुटा रोड का छह माह के लिए जिला बदर किया था। शुक्रवार को पुलिस टीम ने दोनो आरोपियों को जिले की सीमा के बाहर आगरा बॉर्डर पर छोडते हुए जिले की सीमा में प्रवेश न करने की चेतावनी दी है।