फिरोजाबाद: दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में दो की मौत, दो घायल

फिरोजाबाद: दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में दो की मौत, दो घायल

फिरोजाबाद। मक्खनपुर जेवड़ा मार्ग पर रेलवे पुल पर दो बाइकों की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुघर्टना इतनी भयंकर थी, दोनों बाइकों के परखचें उड़ गये। थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। 

मक्खनपुर बाजार से जेवड़ा जा रहे एक बाइक पर तीन युवक सवार थे। जैसे ही ा रेलवे पुल पर उनकी बाइक पहुंची, तभी सामने से आ रही एक बुलेट मोटरसाइकिल से आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं और सवार सड़क पर गिर गए। हादसे में 17 वर्षीय बॉबी पुत्र अदिलेश, निवासी बदनपुर करखा, थाना मक्खनपुर, तथा बुलेट सवार उमेश, पुत्र फतेह सिंह, निवासी गांव डीगरी, थाना सादाबाद, जिला हाथरस की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

फिरोजाबाद: दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में दो की मौत, दो घायल

25 वर्षीय सत्येंद्र पुत्र दीवान सिंह, 18 वर्षीय कृष्णा पुत्र कैलाश बाबू, गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मक्खनपुर चमन कुमार शर्मा पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइकों को भी कब्जे में ले लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।