फिरोजाबाद। नगर में मादक पदार्थ विक्रेताओं के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान में पुलिस ने छापा मारकर दो चरस विक्रेता को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक किलो 359 ग्राम चरस बरामद हुई है। जिसकी कीमत लाखों रू. बताई गई है। सीओ सदर चंचल त्यागी के निर्देशन में थाना लाइनपार प्रभारी रमित कुमार आर्य पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे, तभी मुखबिर की सूचना पर बाजिदपुर अंडरपास से चरस की बिक्री कर रहे थे। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चरस की बिक्री कर रहे शहवान पुत्र असीन, शाहरूख पुत्र कल्लू निवासीगण चिश्ती नगर थाना रामगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के कब्जे से एक किलो 359 ग्राम चरस बरामद हुई है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह काफी समय से बाहर से चरस लगाकर नगर क्षेत्र में ऊचें दामों पर बेचने का कार्य कर रहे थे।


