फिरोजाबाद। नगर विधायक द्वारा शहर में विकास कार्यो के लिए अर्थक प्रयास किये जा रहे है। इसी क्रम में विभव नगर सेक्टर नं. 3 सरस्वती नगर गली नं. 1 व 6 में सीसी रोड, नालियां एवं पुलियां निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की आधारशिला रखी।
शनिवार को सदर विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर, भाजपा महानगर अध्यक्ष डॉ सतीश दिवाकर के संग विभव नगर ट्यूवेल वाला पार्क में दो करोड़ दस लाख 53 हजार रू. की लागत के सीसी सड़क, नालियां एवं पुलिया निर्माण कार्य का हवन पूजन कर शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद के द्वारा कराया जायेगा।
सदर विधायक ने बताया कि दो करोड़ की लागत से में विभव नगर सेक्टर नं. 3, सरस्वती नगर गली नं. 1 व 6 में सीसी रोड, नालियां एवं पुलियां निर्माण कराया जायेगा। जिससे क्षेत्रिय लोगों को क्षतिग्रस्त सड़क एवं जलभराव से निजात मिलेगी।

भूमि पूजन के दौरान उपसभापति विजय शर्मा, सुनील शर्मा, भगवानदास शंखवार, रामनरेश कटारा, आकाश गुप्ता, शालू गुुप्ता, अमित गुप्ता, सत्यवीर गुप्ता, रामनरेश कंटारा, रविंद्र शर्मा, श्याम सिंह यादव, गेंदालाल राठौर, पार्षद सुनील मिश्रा, प्रमोद राजौरिया, हरिओम वर्मा आदि मौजूद रहे।

