फिरोजाबाद: दो करोड़ 14 लाख से होगा ककरऊ कोठी चौराहे का सौर्दीकरण

फिरोजाबाद: दो करोड़ 14 लाख से होगा ककरऊ कोठी चौराहे का सौर्दीकरण

फिरोजाबाद। नगर विधायक के अर्थक प्रयासों से ककरऊ कोठी चौराहे का सौर्दीकरण कार्य का शुभारम्भ किया गया। यह निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा दो करोड़ 14 लाख 25 हजार रू से कराया जायेगा। 

रविवार को नगर विधायक मनीष असीजा ने मेयर कामिनी राठौर, भाजपा कार्यकर्ताओं के संग ककरऊ कोठी चौराहे पर दो करोड़ 14 लाख 25 हजार रू. से ककरऊ कोठी चौराहे के सौर्दीकरण कार्य का हवन-पूजन कर शुभारम्भ किया। नगर विधायक ने बताया कि ककरऊ कोठी चौराहे का जीर्णोद्वारा कर विद्युत पोल हटवाकर अंडर ग्राउंड किया जायेगा। नहर और नालों को पाटकर मार्ग का चौडीकरण कराया जायेगा। जिससे आम जनता को दिक्कतों का सामना करना नहीं करना पड़ेगा। बंबा रोड यह प्रमुख चौराहा होगा।

फिरोजाबाद: दो करोड़ 14 लाख से होगा ककरऊ कोठी चौराहे का सौर्दीकरण

इस दौरान पूर्व महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, सुनील शर्मा, रामनरेश कटारा, अनुपम शर्मा, किशोर अग्रवाल बंटी, भगवानदास शंखवार, सत्यवीर गुप्ता, देशदीपक यादव, अजब सिंह शंखवार, श्याम सिंह यादव, विजय शर्मा, प्रमोद राजौरिया, हरिओम वर्मा, सुनील वर्मा, अमित गुप्ता, आकाश गुप्ता, शैलेंद्र गुप्ता शालू, दीपक गुप्ता, रामबाबू झा, रवींद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।