फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान में अलग-अलग थानों की पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें नाबालिंग के साथ दुष्कर्म करने, हत्या का आरोपी शामिल है। पुलिस की गोली से दोनो अपराधी घायल हुए है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी ने बताया कि थाना प्रभारी जसराना राजेश कुमार पांडे पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि एक बदमाश कई भागने की फिराक में खड़ा है। पुलिस ने गांव प्रानपुर जाने वाले मार्ग पर चैकिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम को देखकर बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जबाबी कार्यवाही में शातिर अपराधी शहरोज खान पुत्र फिरोज खान निवासी निजामपुर थाना जसराना को पकड़ लिया। पुलिस की गोली शहरोज के पैर में लग गई, जिससे वह घायल होकर जमीर पर गिर गया।
शहरोज ने वादिया की नाबालिंग पुत्री का अश्लील वीडियो, फोटो बनाकर वायरल करने की धमकी देते हुए छह माह से नाबालिंग के साथ दुष्कम किया था। जिसकी रिपोर्ट विभिन्न धाराओं में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने घटना का अनावरण करते हुए आरोपी शहरोज को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से एक तमंचा कारतूस बरामद हुआ है। थाना प्रभारी नसीरपुर ज्ञानेंद्र सिंह सौंलकी ने पुलिस टीम के साथ गश्त के दौरान हत्यारोपी से मुठभेड़ हो गई। जिसमें अरूण उर्फ मिर्ची पुत्र सूरतराम निवासी नंदराम की मढैया थाना नसीरपुर के पैर में गोली लग गई।
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पिछले दिनों गांव में बच्चों के विवाद को लेकर फायरिंग हुई थी, जिसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई थी। हत्या के मुकदमें अरूण वांछित चल रहा था। पुलिस ने उसके पास से तमंचा, कारतूस बरामद किये है।


