फिरोजाबाद। कृष्णा पब्लिक जूनियर हाईस्कूल के एनुअल अवॉर्ड सेरेमनी में शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज ने खेलों को जीवन निर्माण का अहम आधार बताते हुए बच्चों को अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास का महत्व समझाया। अनिल शर्मा ने कहा कि कला बच्चों के भीतर छिपी संवेदनाओं को अभिव्यक्त करने का सशक्त माध्यम है। कार्यक्रम में अंकिता जैन, निदेशक अर्चिका अग्रवाल, प्रधानाचार्या शालिनी अग्रवाल, उप प्रधानाचार्या अनामिका बंसल, कोषाध्यक्ष शालिनी शर्मा आदि मौजूद रहे।

