फिरोजाबाद: गैगस्टर में वांछित चल रहे 13 अपराधी गिरफ्तार

फिरोजाबाद: गैगस्टर में वांछित चल रहे 13 अपराधी गिरफ्तार

फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में गैगस्टर में निरूद बदमाशों के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान में जिले की अलग-अलग थानों की पुलिस ने 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। 

थाना दक्षिण प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह ने गैगस्टर में वांछित चल रहे अमन शिवहरे पुत्र विमल कुमार शिवहरे निवासी नई बस्ती, आकाश यादव उर्फ नंदकिशोर पुत्र राजबहादुर यादव निवासी मौहल्ला कोटला थाना दक्षिण, आकाश कश्यप पुत्र डोरीलाल निवासी जैन नगर थाना उत्तर को गिरफ्तार किया है। थाना लाइनपार प्रभारी रमित कुमार आर्य ने छापा मारकर दौजीराम पुत्र शिवचरन रवींद्र पुत्र रामनरेश निवासी दतौजी खुर्द, विनय कुमार पुत्र शिवशंकर निवासी ढोलपुरा थाना लाइनपार को गिरफ्तार किया है।

थाना मटसैना प्रभारी विमलेश कुमार त्रिपाठी ने मुलायम सिंह उर्फ भिख्खा पुत्र प्रकाश चंद्र निवासी गढिया मटसैना को गिरफ्तार किया है। थाना फरिहा प्रभारी राजीव कुमार ने आशुतोष उर्फ अंकित पुत्र मनोज, गौरव पुत्र राजपाल निवासी पीपल गांव खटूआ थाना सिकदरा राहू हाथरस को पकड़ा है। थाना टूंडला के उपनिरीक्षण आदेश कुमार ने रंजीत पुत्र कालीचरन निवासी नगला मट्टू थाना खंदौली आगरा, जयपाल पुत्र वालिस्टर निवासी सूजापुर थाना भोगांव मैनपुरी, भजन लाल उर्फ पुजारी पुत्र कांशीराम निवासी कुंदनपुर थाना किश्नी मैनपुरी, शिवकुमार पुत्री ईश्वरी प्रसाद निवासी नगला विश्नू थाना लाइनपार को पकड़ा है। पकड़े सभी अभियुक्त गैगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे थे।