फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत घर से गायब हुए तीन बच्चों तीन घंटे में पता लगाकर उनके परिजनों को सौंपा है। थाना प्रभारी संजीव दुबे के नेतृत्व में महिला उपनिरीक्षक अलवीना पठान के नेतृत्व में ऑपरेशन मुस्कान के तहत वीरेश कुमार ने सूचना दी कि उनका पुत्र प्रशांत, साली के दो बच्चे चंदन, कुंदन सोमवार की सुबह अचानक घर के बाहर खेलते समय गायब हो गये थे। सूचना पर पुलिस टीम सक्रिय हो गई और तीन घंटे में तीनों बच्चों का संकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा है।

