फिरोजाबाद। गृह कलह से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। थाना रामगढ़ के मौहल्ला प्रताप नगर सैलई निवासी 24 वर्षीय शिवम कुमार ने बीती रात गृह कलह के कारण फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी। काफी देर तक बाहर न आने पर पत्नी रेनू देवी ने दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब न मिलने पर सास गुड्डी देवी और ससुर नेमीचंद्र को उत्तमनगर सैलई से बुलाकर ले गई। उन्होंने किसी तरह अंदर झांक कर देखा तो शिवम पंखे से दुपट्टे के फंदे से लटका था। उसके एक डेढ़ वर्ष का बेटा था। थाना प्रभारी संजीव दुबे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घरेलू कलह में जान देने की बात सामने आई है।
