फिरोजाबाद। तीन दिन पूर्व बच्चों के विवाद में हुई फायरिंग में गोली लगने से एक किसान की मौत के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आलाकत्ल बरामद हुआ हैै। विभिन्न थानों की पुलिस ने चार आपराधियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी नसीरपुर ज्ञानेंद्र सिंह सौंलकी पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे, मुखबिर की सूचना पर बटेश्वर रोड नौरंगी घाट के किनारे से हत्या में वांछित अभियुक्त ब्रजेश उर्फ भूल्ला पुत्र सौदान सिंह निवासी नंदराम की मढईया को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 29 दिसम्बर को बच्चों के विवाद में झगड़ा हो गया था। झगड़े में गोली लगने से सत्यभान की मौत हो गई थी। राजपाल और गुलशन घायल हुए थे। ब्रजेश उसी मुकदमें वांछित था। थाना मटसैना पुलिस ने मुकदमें में वांछित पिता पुत्र को पकड़ा है। पुलिस ने राजवीर पुत्र मुंशीलाल उसके पुत्र प्रताप सिंह निवासी अगरूपुरा थाना मटसैना को बंदी बनाया है। थाना फरिहा पुलिस ने पॉक्सों एक्ट में वांछित चल रहे ईशू पुत्र अनिल कुमार निवासी पिपरौली थाना नारखी को गिरफ्तार किया है। थाना नगला खंगर पुलिस ने छापा मारकर रामसरन उर्फ बब्लू पुत्र वीरेश्वर निवासी आटेपुरा चौराहा थाना नगला खंगर एक तंमचा, कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।
फिरोजाबाद: हत्या में वांछित आरोपी सहित पांच गिरफ्तार
