फिरोजाबाद: जमीनी विवाद में किसान की गोली मारकर हत्या, कई घायल

-आधा दर्जन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

फिरोजाबाद: जमीनी विवाद में किसान की गोली मारकर हत्या, कई घायल

फिरोजाबाद। पुरानी जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चले और पथराव तथा फायरिंग से सनसनी फैल गई। गोली लगने से एक किसान की मौत हो गई, जबकि लाठी डंडों की चोटों से कई घायल हो गए। पुलिस ने मृतक के भतीजे की तहरीर पर छह लोगों के विरुद्ध हत्या और बलवा की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 
थाना नसीरपुर के गांव नंदराम की मढैया निवासी चंद्रपाल यादव पुत्र रक्षपाल सिंह ने बताया कि गांव के ही सुरतराम पुत्र बैजनाथ, अरुन, किशन उर्फ भूरा पुत्र बैजनाथ, सिमला पुत्र रामकिशन, ब्रजेश पुत्र सौदान सिंह, रामविलास पुत्र सिताराम ने पुरानी जमीनी विवाद की रंजिश के चलते सोमवार शाम सात बजे को उसके चाचा सत्यभान पुत्र मातादीन राजपाल उर्फ छोटे पुत्र मातादीन, गुलशन पुत्र सत्यभान के साथ घर पर लाठी डंडों व अवैध असलाह हमला करते हुए मारपीट कर दी। इस दौरान गोली लगने से उसके चाचा सत्यभान की मृत्यु हो गई। जबकि राजपाल व गुलशन के सिर में व शरीर में अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर में सुरतराम, अरुन, किशन उर्फ भूरा, सिमला, ब्रजेश और रामविलास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों को पकडने के लिए दबिश दे रही। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।