फिरोजाबाद। पेट्रोल पंप के जनरेटर रूम में सो रहे दो कर्मचारियों की दम घुटने के कारण मौत हो गई। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया है।
थाना नारखी के गांव नगला सौंठ स्थित पेट्रोल पंप पर तीन युवकों की ड्यूटी थी। खाना खाने के बाद रात्रि में तीनों ने अलग-अलग कमरों में सोने का निर्णय लिया था। एक युवक अलग कमरे में सो गया। जबकि मोहित पुत्र राजेंद्र और सागर पुत्र जड़ेल एक ही कमरे में सो गए। उसी कमरे में जनरेटर चल रहा था। दोनों युवक सुबह सो कर नहीं उठे, तभी तीसरे युवक ने जनरेटर के कमरे में जाकर देखा दोनों अचेत पड़े है।
घटना की सूचना पुलिस को दी, तभी थानाध्यक्ष नारखी राकेश गिरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों युवकों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि जिस कमरे में मोहित और सागर सो रहे थे, उसी कमरे में जनरेटर रखा हुआ था, जो रात में चालू था।
आशंका जताई जा रही है कि जनरेटर से निकली गैस या धुएं के कारण दोनों युवकों की तबीयत बिगड़ी और वे बेहोश हो गए। दोनों युवक इटावा जनपद के गांव रूपपुर, थाना बेडपुरा के निवासी हैं और नगला सोंठ स्थित पेट्रोल पंप पर नौकरी करते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जनरेटर के उपयोग तथा सुरक्षा व्यवस्था की भी पड़ताल की जा रही है।

