फिरोजाबाद। प्रथम काशिया कप तायक्वाण्डों चैम्पियनशिप में जनपद फिरोजाबाद के अलावा आगरा, मथुरा, मैनपुरी के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें जेपी तायक्वाण्डों एंड स्पोर्टस एकेडमी की टीम ने चार गोल्ड, तीन सिल्वर एवं एक ब्रॉज पदक जीतकर सुहागनगरी का नाम रोशन किया। प्रथम काशिया कप तायक्वाण्डों चैम्पियनशिप का आयोजन एच.के.एच. फार्म शिकोहाबाद में किया गया। जिसमें जेपी तायक्वाण्डों एंड स्पोर्टस एकेडमी के क्रांती सिंह कुशवाह, भावना, पूर्णिमा, करन ने गोल्ड मेडल, शिवम गुप्ता, सार्थक, अंकुल प्रताप ने सिल्वर मेडल, दिव्याश कुशवाह ने ब्रांज मेडल जीतकर जनपद का नाम रोशन किया है। एकेडमी के कोच जयप्रकाश राजपूत, मोहित कुशवाह ने विजयी खिलाडियों को बधाई देते हुए आगामी चैम्पियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
फिरोजाबाद: जेपी तायक्वाण्डों एंड स्पोर्टस एकेडमी की टीम ने जीते गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रॉज

