फिरोजाबाद। जिला कारागार में निरुद्ध महिला, बंदियों, बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए गरम सूट, ऊनी कैप, जूते, मौजें एवं खिलौनों का वितरण किया गया। कोमल फाउण्डेंशन द्वारा जेल अधीक्षक अमित चौधरी के नेतृत्व में जिला कारागार में निरूद्व महिला, पुरूष और बच्चों को कड़ाके की सर्दी के बचाव के लिए गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। गर्म कपड़े पाकर छोटे-छोटे बच्चे काफी उत्साहित दिखे। इस दौरान संस्था अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया, जेलर विकास कटिहार, रंजीत सिंह बघेल, लाखन सिंह, इंडियन गांधी, अभिषेक, सौरव आदि मौजूद रहे।

