फिरोजाबाद: कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान, प्राथमिकता से करें अधिकारी-डीएम

फिरोजाबाद: कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान, प्राथमिकता से करें अधिकारी-डीएम

फिरोजाबाद। जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए डीएम ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान, प्राथमिकता से करें। किसी भी कर्मचारी को अपने जायज हक के लिए कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें।

कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी रमेंश रंजन कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति बेहद गंभीर नजर आए। एसीपी, एनपीएस, बोनस, जीपीएफ और पदोन्नति जैसे महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा करते हुए कहा कि पदोन्नति के जो भी मामले पात्रता के बावजूद लंबित है, उन्हें तत्काल विभागीय चयन समिति डीपीसी के माध्यम से पूर्ण किया जाए। सेवानिवृत कर्मचारियों की पेंशन संबंधियों के प्रपत्र विदाई ही के दिन ही पूर्ण कर उन्हें लाभांवित किया जाए।

एनपीएस कटौती और उसके अपडेशन में आ रही तकनीकी दिक्कतों को दूर करने के लिए वित्त एवं लेखाधिकारी को विशेष निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि कर्मचारी प्रशासन की रीढ़ है, यदि उनकी समस्याओं का समय पर समाधान होगा, तभी वह पूर्ण मनोयोग से जनता की सेवा कर पाएंगे। सभी विभागीय अध्यक्ष 15 दिन के अंदर अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक अरविंद द्विवेदी, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें।

फिरोजाबाद: कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान, प्राथमिकता से करें अधिकारी-डीएम