फिरोजाबाद: कर्पूरी ठाकुर जयंती के सर्वसम्मति से अध्यक्ष बने मुकेश

फिरोजाबाद: कर्पूरी ठाकुर जयंती के सर्वसम्मति से अध्यक्ष बने मुकेश

फिरोजाबाद। सविता समाज द्वारा भारत रत्न जननायक कपूरी ठाकुर की जयंती धूमधाम से मनाई जाएंगी। जिसके लिए कमेटी का गठन किया गया है। सर्व सम्मति से मुकेश धामा को अध्यक्ष बनाया गया है। उनका भव्य स्वागत किया गया। 
सविता समाज की बैठक पंचायती बगीची स्टेशन रोड हुई। जिसमें नेताजी गुरूदत्त ने कपूरी ठाकुर की जयंती मनाने पर चर्चा करते हुए मुकेश धामा को जयंती के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। वह पूरी नई कार्यकारिणी के साथ सभी कार्यक्रमों को सम्पन्न कराएंगे। समाज के सभी वर्ग सहयोग करेंगे। बैठक में रघुवीर सिंह, रमेश अंजना, डॉ रमेश चंद जर्रा, डॉ निर्दाेष कुमार नंदा, योगेश सविता, दिलीप, सियाराम, डॉ जयप्रकाश, गुरुदयाल सिंह, राहुल कुमार, सत्येंद्र सविता, रमेश, युगल किशोर, रामगोपाल मामा ठाकुर, जयप्रकाश, उमेश कुमार, डॉ विद्याराम, डॉ राजेश, आदि मौजूद रहे। 

फिरोजाबाद: कर्पूरी ठाकुर जयंती के सर्वसम्मति से अध्यक्ष बने मुकेश