फिरोजाबाद। नगर पंचायत मक्खनपुर, कान्हा गौशाला जरौली का जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को देखा। कड़ाके की सर्दी में गौवंशों की पूर्ण सुरक्षा करने के निर्देश दिए। कार्यालय की कार्य प्रणाली और विकास कार्यों में अनियमिताएं पाई जाने पर संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों को फटकार लगाई।
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने अपर जिलाधिकारी विशु राजा के साथ नगर पंचायत मक्खनपुर पहंुचे। वहॉ व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कार्यालय का निरीक्षण किया। कार्य प्रणाली, विकास कार्यों में अनियमिताएं पाएं जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों को फटकार लगाई।
कार्यालय के मीटिंग हॉल की क्षमता को बढ़ाते के निर्देश दिए। मीटिंग हॉल में रखे फर्नीचर की गुणवत्ता खराब पाएं जाने पर फर्नीचर खरीद प्रक्रिया और गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिए। वॉटर टैक्स, हाउस टैक्स की वसूली की स्थिति अत्यंत खराब मिलने पर वसूली में लापरवाही बरतने वाले पटल सहायकों की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के अंतर्गत कार्यों को समय से गुणवत्तापूर्ण किये जाने के निर्देश दिए।
टैक्स वसूली के लक्ष्य को समय से पूरा नहीं किया गया तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। जरौली स्थित कान्हा गौशाला में गोवंश के रखरखाव, चारे की उपलब्धता और शीत लहर के दृष्टिगत की गई व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। बढ़ती ठंड और शीत लहर को देखते हुए गौवंशों को ठंड से बचने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सुमेश गुप्ता आदि मौजूद रहे। 

