फिरोजाबाद: काशीराम आवासीय कॉलौनी की समस्याओं का समाधान कराने की मांग

फिरोजाबाद: काशीराम आवासीय कॉलौनी की समस्याओं का समाधान कराने की मांग

फिरोजाबाद। काशीराम शहरी गरीब आवास कॉलौनी पचवान में व्याप्त समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन कलैक्ट्रेट पर जिलाधिकारी को सौंपा है। जिसमें समस्या समाधान की मांग की है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी रमेंश रंजन को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि काशीराम पचवान कॉलौनी के वांशिदे नरकीय जीवन जीने को विवश है। एक तरफ एसआईआर में गलत मतदाताओं को हटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर कॉलौनी में निवास करने वाले लोगों मताधिकारी ही नहीं है। जो इनके संवैधानिक अधिकारों का खुला उल्लघंन है। वहीं कॉलौनी में गंदगी से लोगों का जीना बेहाल है। जल निकाली का नाला बंद होने के कारण नालियों एवं पार्क में बदबूदार गंदा पानी भर गया है। प्रतिनिधि मंडल ने काशीराम कॉलौनी की साफ-सफाई कराने, पीने के लिए शुद्व पेयजल उपलब्ध कराने के साथ उक्त लोगों को मताधिकार दिलाये जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी, जिला महामंत्री शैलेन्द्र शुक्ला, शान्तिदास शंखवार, जिला मीडिया प्रभारी अजय शर्मा, संजय संजय शांखवार, संजीव कुमार चक आदि मौजूद रहे।