फिरोजाबाद। किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल की क्रिकेट टीम ने जनपद के अलावा फरूर्खाबाद, एटा, इटावा जिलों में ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत पर परचम लहराते हुए विजेता ट्राफी हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया।
किड्स कॉर्नर की टीम ने जनपद एटा के अलीगंज में हुए फाइनल मैंच में स्कूल की टीम ने सहारा अलीगढ़ की टीम को 47 रनों से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। इटावा में लाल बहादुर शास़्त्री क्लब दिल्ली को हराकर ट्राफी जीती। सिरसागंज में दिल्ली की टीम को हराकर कब्जा किया। कायम गंज में सहारा इंडिया को टीम को फाइनल तीन विकेट हराकर टीम पर कब्जा जमाया। इटावा में जीत दर्ज की। एक महीने में चार ओपन टूर्नामेंट जीतने वाली किड्स कॉर्नर की टीम पहले नंबर पर आ गई है। प्रशासक मयंक भटनागर ने बताया के ओपन टूर्नामेंट में हमारे स्कूल के खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा शक्ति विकसित हुई है। भारत के नामा गिरामी खिलाड़ियों के साथ खेलने में उनकी बेटिंग और बॉलिंग में गुणात्मक सुधार हुआ है। उनकी सफलता पर जिला सॉफ्टवॉल किक्रेट के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता मामा, सचिव अनिल लहरी, महिला संयोजक प्राची अग्रवाल, प्रधानाचार्य रूपाली भटनागर, सीओ विख्यात भटनागर, निशांत खरे,, उमेंश तुली, रामनाथ सुमन आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए किड्स कार्नर स्कूल के खिलाड़ियों का उत्सावर्धन कर बधाई दी।
फिरोजाबाद: किड्स कॉर्नर की टीम ने चार जिलों में लहराया परचम, जीती ट्राफी

