फिरोजाबाद। किसान समाधान दिवस मे जिले के कृषकों की समस्याओं को अधिकारियांें ने सुना और उनका शीघ्र निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।
विकास भवन सभागार में आयोजित समाधान दिवस में जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चैहान ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के महत्व एवं राजकीय बीज गोदामों पर उपलब्ध धान, तिल, संकर मक्का, संकर बाजरा, मूंग एवं उर्द बीजों की एवं जिप्सम उपलब्धता के बारे में जानकारी दी गयी तथा उर्वरकों का प्रयोग संतुलित मात्रा में करने की कृषकों को सलाह दी गयी।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा विश्वजीत सिंह ने कृषकों को पशुपालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। पालतू पशुओं को गला घोटू, खुरपका, मुॅहपका बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण कराने की सलाह दी। सहायक उद्यान निरीक्षक, बृजेश कुमार ने कृषकों को उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजना के बारे मे जागरूक किया।
सहायक लघु सिंचाई रवीन्द्र कुमार ने कहा कि कृषकों के लिए विभाग द्वारा योजनाएं संचालित की जा रही है। वर्षा जल संरक्षण के लिए रूफ-टॉप वाटर हार्वेस्ंटग सिस्टम के विषय में जानकारी दी। वरिष्ठ वैज्ञानिक केवीके, सुभाष चंद्र शर्मा ने कृषकों को फसल उत्पादन में नयी तकनीकी के साथ खेती करने से कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने के विषय पर जागरूक किया। इस अवसर पर भूमि संरक्षण अधिकारी चतुर्थ, शैलेन्द्र कुमार ने कृषकों को विभागीय जानकारी उपलब्ध कराई।