फिरोजाबाद। सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र में कार्यरत एईआरओ, बीएलओ को निर्देश दिए है कि मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि बर्दाश्त नहीं की जायेगी। तहसील सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी रमेश रंजन, मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने कहा कि सभी अधिकारी बीएलओ द्वारा एकत्र किए गए डाटा की शत प्रतिशत क्रॉस चेकिंग करें। सभी अधिकारियों को तीन दिवस के अंदर क्रॉस चेकिंग करने का कार्य अनिवार्य रूप से पूरा करने निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी विशु राजा, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोहनलाल गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अरविंद द्विवेदी सहित समस्त ईआरओ और एईआरओ उपस्थित रहे।
फिरोजाबाद: मतदाता सूची के डाटा की होगी क्रांस चैकिंग

