फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में अपराधियो के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान में जनपद की दो थानों की पुलिस ने मुठभेंड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली से तीनों बदमाश घायल हुए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी ने बताया कि थाना प्रभारी शिकोहाबाद अनुज कुमार राणा, एसओजी, सर्विलांस प्रभारी प्रेमशंकर पांडे पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने भूड़ा भर्थरा रोड पर चेकिंग के दौरान लूटी गई कार को रोका। इस दौरान कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्तों की पहचान राजा उर्फ अभिमन्यु उर्फ हनी पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी नगरिया यादवान थाना भरथना इटावा, मोहित उर्फ राजा पुत्र विष्णु, निवासी निवासी निवाणीकला थाना बकेबर इटावा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार बदमाशो ने 25 अक्टूबर को शिकोहाबाद से किराए पर बुक की गई वैगनआर कार को हथियारों के बल पर लूट लिया था और चालक को रास्ते में फेंककर फरार हो गए थे। इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। पकड़े अभियुक्तों के पास से दो तमंचा, कारतूस, लूटी गई वैगनआर कार बरामद हुई है। जिसकी नंबर प्लेट बदलकर फर्जी नंबर लगाया गया था। दोनों बदमाशों के विरुद्ध जनपद इटावा के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमें विचाराधीन है।
वहीं दूसरी मुठभेड़ थाना सिरसागंज क्षेत्र में हुई है। पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त करते हुए चैकिंग कर रहे थे। एक बाइक सवार को रोका वह पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया और पुलिस को देखकर भागने लगा। बाइक सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जबाबी कार्यवाही में भीकम पुत्र पप्पू, निवासी गिहार कॉलोनी, सिरसागंज के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। बदमाश थाना सिरसागंज का हिस्ट्रीशीटर, एटा का गैंगस्टर अभियुक्त है। उसके विरुद्ध फिरोजाबाद और एटा जनपद में करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।