फिरोजाबाद। णमोकार मंत्र महिला ग्रुप द्वारा सामूहिक पाठ का आयोजित किया गया। जिसमें अतिथियो ंने णमोकार मंत्र के साथ शुभारम्भ किया। भक्तामर स्तोत्र पाठ भक्ति पूर्वक पढ़ा गया एवं भजन आरती की गई। विभव नगर स्थित समाजसेवी प्रीता जैन के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में नववर्ष की पूर्व संध्या पर नएवर्ष के आगमन पर सभी महिलाओं का तिलक, बिंदी लगाकर स्वागत किया गया। समयबद्धता के अंतर्गत उपस्थित महिलाओं का लकी ड्रा में दीप्ति जैन को प्रीता जैन ने पुरुस्कृत किया। रंजना जैन ने कार्यक्रम के समापन पर नववर्ष हेतु धार्मिक सामीग्री का वितरण किया।
फिरोजाबाद: णमोकार मंत्र महिला ग्रुप का हुआ सामूहिक पाठ

