फिरोजाबाद: नारद मोह की कथा सुनकर भक्त हुए भावविभोर

-श्रीराम कथा में बह रही भक्ति की ब्यार

फिरोजाबाद: नारद मोह की कथा सुनकर भक्त हुए भावविभोर

फिरोजाबाद। नगर मे चल रही श्रीराम कथा में कथा व्यास ने नारद मोह की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि शंकर भगवान जब माता पार्वती से कहते है कि भगवान के एक अवतार का कारण नारद के श्राप देने की वजह से हुआ है। माता पार्वती आश्चर्य चकित हो जाती है और सोचती है कि किस कारण से मेरे गुरु ने भगवान को शाप दिया है। भगवान गलत हो सकते हैं, किंतु गुरु कभी गलत नहीं हो सकते।

पॉलीवाल हॉल में चल रही श्रीराम कथा में महाकाल पीठाधीश्वर प्रणवपुरी महाराज ने कहा कि नारद मोह की कथा से शिक्षा मिलती है कि कुछ प्राप्त हो जाय तो उसका अभिमान नहीं करना चाहिए।  कथा में यजमान हनुमान प्रसाद गर्ग, कमलेश गर्ग, यज्ञपति गौरव गोयल, प्राची गोयल, अनिल उपाध्याय, डॉ देवेंद्र शास्त्री, हरिमोहन गुप्ता, सुनील टंडन, राजेश दुबे, श्याम सिंह यादव, अनूप चंद्र जैन एड, ब्रजेश यादव, शंकर लाल शर्मा, धर्मेंद्रनाथ शर्मा, डॉ एसपी एस चौहान, लक्ष्मी कांत बंसल, एससी अग्रवाल, राकेश नवरंग, प्रवीन अग्रवाल, राजबर्धन सिंह, देवब्रत पांडेय आदि मौजूद रहे।