फिरोजाबाद। कृष्णा पब्लिक स्कूल में नृृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में सांस्कृतिक चेतना, आत्मविश्वास तथा मंचीय प्रस्तुति की समझ को विकसित करना था।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। नृत्य प्रतियोगिता कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में हुई। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध तबला वादक शिवदयाल दक्ष, युवा प्रतिभाशाली कथक नृत्यांगना तनिष्का सक्सेना ने निर्णायक की भूमिका निभाई। विद्यार्थियों की वेशभूषा उनके नृत्य के अनुरूप, मर्यादित एवं सांस्कृतिक रही। बच्चों ने विभिन्न गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में चार-चॉद लगा दिए।


