फिरोजाबाद: नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने दी प्रस्तुती

फिरोजाबाद: नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने दी प्रस्तुती

फिरोजाबाद। कृष्णा पब्लिक स्कूल में नृृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में सांस्कृतिक चेतना, आत्मविश्वास तथा मंचीय प्रस्तुति की समझ को विकसित करना था। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। नृत्य प्रतियोगिता कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में हुई। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध तबला वादक शिवदयाल दक्ष, युवा प्रतिभाशाली कथक नृत्यांगना तनिष्का सक्सेना ने निर्णायक की भूमिका निभाई। विद्यार्थियों की वेशभूषा उनके नृत्य के अनुरूप, मर्यादित एवं सांस्कृतिक रही। बच्चों ने विभिन्न गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में चार-चॉद लगा दिए।

फिरोजाबाद: नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने दी प्रस्तुती
संस्था के निदेशक ने कहा कि नृत्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि अनुशासन, धैर्य और आत्म-अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है। बच्चों के सर्वांगीण विकास में अभिभावक विद्यालय के सबसे मजबूत सहयोगी होते हैं। विद्यार्थियों ने शास्त्रीय, लोक तथा भावात्मक नृत्य शैलियों पर आधारित प्रस्तुतियाँ दीं। विजेता प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में निदेशक विनोद शर्मा, निदेशिका अर्चिका अग्रवाल, प्रदीप भारद्वाज आदि मौजूद रहे।