फिरोजाबाद: परिवार परामर्श केंद्र में नौ परिवारों का कराया सुलहनामा

फिरोजाबाद: परिवार परामर्श केंद्र में नौ परिवारों का कराया सुलहनामा

फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में चलाएं जा रहे पुलिस परामर्श केंद्र में नौ परिवारों का सुलहनामा कराकर उनके घरों को विदा किया गया। पुलिस लाइन में लगने वाले परिवार परामर्श केद्र प्रोजेक्ट दीदी में दोनो पक्षों को बुलाया गया था। जिसमें काउंसलरों ने नौ परिवारों को समझा बुझाकर समझौता करा दिया और उन्हें घरों को भेजा गया। आगे आपस में झगड़ा न करने की सलाह दी। नौ परिवारों का आगामी तारीख देकर पुनह बुलाया गया है। इस अवसर पर महिला प्रभारी प्रीति राय, आरक्षी रेखा, बबली, संतोष, सीमा, कांउसलर प्रदीप शर्मा, राहुल उपाध्याय, नवल किशोर उपाध्याय आदि मौजूद रहे। 

फिरोजाबाद: परिवार परामर्श केंद्र में नौ परिवारों का कराया सुलहनामा