फिरोजाबाद: पत्रकारों के संगठन का होगा एकीकरण, प्रेस क्लब की बैठक 29 को

फिरोजाबाद: पत्रकारों के संगठन का होगा एकीकरण, प्रेस क्लब की बैठक 29 को

फिरोजाबाद/टूंडला। प्रेस क्लब टूंडला की एक बैठक क्लब के अध्यक्ष सतेंद्र धाकरे के कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसमें क्लब के विस्तार और एकीकरण को लेकर चर्चा की गई। प्रेस क्लब के अध्यक्ष सतेंद्र धाकरे ने कहा कि प्रेस क्लब के विस्तार और पूर्व के क्लब के साथियों को प्रेस क्लब में जोड़ने के साथ ही टूंडला को एक क्लब प्रदान करने के उद्देश्य से चर्चा की गई है। क्लब में नए सदस्य बनाए जाने, रिक्त चल रहे पदों को लेकर पदाधिकारीयों के चुनाव को लेकर चर्चा की गई। क्लब के सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे। प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार राम राहुल ने संगठन के एकीकरण के प्रस्ताव पर आम सहमति के बाद पत्रकारों के लिए एक मंच उपलब्ध कराए जाने की पुरजोर वकालत की। वरिष्ठ पत्रकार रंजीत गुप्ता ने पत्रकार साथियों को एक मंच पर लाकर संगठन को मजबूत करते हुए पत्रकारों की  आवाज बुलंद करने, पत्रकारों की समस्याओं और उनके समाधान को क्लब के माध्यम से कराए जाने की बात रखी। बैठक के दौरान लाए गए प्रस्तावों पर बैठक में मौजूद सदस्यों द्वारा खुलकर चर्चा हुई और ध्वनि मत के साथ प्रस्ताव पारित किए गए। प्रेस क्लब की अगली बैठक 29 दिसंबर को क्लब अध्यक्ष सतेंद्र धाकरे के कार्यालय पर 12 बजे होगी। बैठक में प्रेस क्लब में नए सदस्यों को जोड़ा जाएगा तथा प्रेस क्लब में रिक्त चल आ रहे पदों पर चुनाव प्रक्रिया भी की जाएगी। बैठक में राजीव गौतम, किशन चंद्र, एमडी सनी, दुर्गेश यादव, नारायण शास्त्री, किशन चंद्र, रामपाल चौधरी, अजय प्रताप, प्रवीण पाठक, लाल सिंह, राकेश गौतम आदि मौजूद रहे।