फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली। क्षेत्राधिकारी सदर ने एसएसपी को परेड की सलामी दी।
एसएसपी ने परेड में मौजूद कर्मचारियों का टर्न आउट चेक किया। टोलीवार ड्रिल की कार्यवाही कराई गई। आगामी बकरीद त्योहार को देखते हुए जनपद में शांति और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया। पुलिसकर्मियों को दंगा निरोधक उपकरणों के संचालन का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें आंसू गैस के गोले, रबर के गोले, एंटी राइट गन, रबर बुलेट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड और मिर्ची बम शामिल थे।
इस प्रशिक्षण में अपर पुलिस अधीक्षक नगर और ग्रामीण, सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी और चैकी प्रभारी मौजूद रहे। एसपी ने पुलिस लाइन की विभिन्न सुविधाओं का निरीक्षण भी किया। इनमें परिवहन शाखा, बैरक, भोजनालय, कैंटीन, आटा चक्की, लाइब्रेरी, क्वार्टर गार्ड, आर्म्स वर्क शॉप, स्टोर, डीएफएमडी कक्ष और कैश कार्यालय शामिल थे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।