फिरोजाबाद। जनपद में मनरेगा द्वारा करायं जा रहे सिरसानदी को पुनजीवित कराएं जाने के बाद संयुक्त सचिव ऊर्जा ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर व्यवस्थाऐं देखी। ग्राम प्रधान ने कहा कि सिरसा नदी का पुनरोद्धार स्थानीय ग्रामीणों के श्रम और प्रशासन के तालमेल से ही सम्भव हुआ है। नदी के पुनरोद्धार से अनेकों लाभ परिलक्षित हो रहे है। यहां भूगर्भ जल स्तर में सुधार हुआ है।
संयुक्त सचिव ऊर्जा शशांक मिश्रा, जिलाधिकारी रमेश रंजन, मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य के साथ रूपसपुर में मनरेगा योजनान्तर्गत पुनर्जीवित की गयी सिरसा नदी का निरीक्षण कर व्यवस्थाऐं देखी। सिरसा नदी आने वाले समय में न केवल पर्यावरण का संरक्षण करेगी, बल्कि जनपद के सर्वांगीण विकास की एक नई गाथा भी लिखेगी। जल संरक्षण के ऐसे प्रयास ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेंगे।
नोडल अधिकारी ने ग्राम पंचायत मोहिनीपुर-दरिगापुर में नव निर्मित अटल वन में वृक्षारोपण और पौधे का रख रखाव का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोहन लाल गुप्ता, परियोजना निदेशक सुभाष चन्द्र त्रिपाटी, डीसी मनरेगा, बीडीओ टूंडला आदि अधिकारी मौजूद रहे।

