फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान, प्रयागराज के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा विभाग आगरा के तत्वाधान में संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ मुकेश चन्द्र अग्रवाल के निर्देशन में 53 वीं बाल विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का मण्डल स्तरीय आयोजन एमडी जैन इंटर कॉलेज, आगरा में किया गया था। मंडल स्तर पर चयनित जनपद के आठ प्रतिभागी वाराणसी में आयोजित होने वाली राज्स स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करेंगे।
नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस प्रदर्शनी का मुख्य विषय विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत के स्टेम है। प्रदर्शनी में सभी सात उपविषयों पर आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा एवं मैनपुरी के प्रतिभागियों ने विभिन्न मॉडल कार्बन कैचर, कोण मापक यंत्र, स्मार्ट कार, प्रदूषण मॉडल, विज्ञान के चमत्कार आदि प्रदर्शित किए गए थे। मण्डल स्तर पर चयनित जनपद के 08 प्रतिभागी अपने संवर्ग एवं उपविषय में क्रमशः एमङी जैन इंटर कॉलेज के प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन के साथ छात्र कृष्णा, राष्ट्रीय श्रमिक इंटर कॉलेज करबला की छात्रा अनन्या, आर आर एम इंटर कॉलेज बछगाँव के छात्र मोहम्मद कैश, तिलक विद्यालय इंटर कॉलेज, के छात्र आयुष शर्मा, कृषक इंटर कॉलेज, पचोखरा के छात्र राजीव, आर के इंटर कॉलेज, कोटला की छात्रा रागिनी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,की प्रशिक्षु यामिनी राज्य स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में 16 से 19 दिसम्बर तक पीएमश्री राजकीय क्वीनस इंटर कॉलेज वाराणसी में प्रतिभाग करेंगे। जनपद के सभी प्रतिभागियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन प्रदान करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार एवं समस्त प्रधानाचार्य ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
फिरोजाबाद: राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में जनपद के आठ प्रतिभागी करेंगे प्रतिभाग

