फिरोजाबाद: शांतिपूर्ण तरीके से हुई ईद-उल-अजहा की नमाज

 

-सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैनात रहा पुलिस फोर्स

फिरोजाबाद। बकरीद के त्यौहार को लेकर जिले में शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा की गई। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रहा। मुस्लिम भाईयों ने एक-दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी। 

बकरीद के त्यौहार को लेकर नगर निगम प्रशासन के द्वारा पहले से ही तैयारियां पूरी कर ली गई थी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की ड्यूटी भी लगाई गई थी। शनिवार सुबह से ही गांधी पार्क, ईदगाह और मस्जिदों पर सुरक्षा के इंतजाम कर दिए गए थे। ईदगाह में 7ः15 बजे मुफ्ती तनवीर अहमद कासमी ने नमाज अदा कराई। मुफ्ती तनवीर ने सभी को बुराई छोड़कर अच्छाई के रास्ते पर चलने की नसीहत दी और प्यार, मोहब्बत, अमन-चैन और ’मुल्क की तरक्की के लिए दुआ की।

मुस्लिम समाज के लोगों ने अल्लाह ताला से देश में अमन और चैन की दुआ मांगी। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित, नगर आयुक्त ऋषि राज, एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद, सीओ सिटी अरूण कुमार चैरसिया, नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार पांडे सहित विभिन्न स्थानों का पुलिस फोर्स व प्रशासनिक अधिकारी नमाज स्थल पर ही डटे रहे।

करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने अपनी पूरी टीम के साथ सुबह से ही व्यवस्थाओं को संभाला। नगरायुक्त ने बताया ईद की नमाज के बाद कुर्बानी का जो वेस्ट होता है उसे उठाने को लेकर सभी सफाई कर्मचारियों को पहले से ही लगा दिया गया है। जिससे कुर्बानी का अवशेष सड़क पर नजर ना आए।