फिरोजाबाद। सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम में प्राइमरी स्तर की छात्राओं को सुरक्षा, आत्मविश्वास, स्वच्छता और अच्छे व्यवहार के साथ-साथ कुटुंब प्रबोधन का महत्व समझाया गया। स्वामी बच्चू बाबा सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में नोडल अधिकारी कल्पना राजौरिया ने कहा कि परिवार ही पहला विद्यालय होता है। सबसे अधिक पूजनीय आपकी मां होती हैं, जो पूरे परिवार और बच्चों के लिए सबसे अधिक समर्पित रहती हैं। इसलिए मां-पिता और बड़ों का सम्मान करना हर बच्चे का कर्तव्य है। प्राइमरी हेड रेखा कुमारी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। इससे बच्चों में संस्कार, सुरक्षा और आत्मविश्वास की भावना विकसित होती है। इस अवसर पर मीरा, प्रधानाचार्य प्रमोद वर्मा मौजूद रहे।
फिरोजाबाद: सप्तशक्ति संगम में छात्राओं को कुटुंब प्रबोधन पर दिया जोर

