फिरोजाबाद: सड़क सुरक्षा माह में वाहनों चालको को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद: सड़क सुरक्षा माह में वाहनों चालको को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में वाहन चालको यातायात नियमों कें प्रति जागरूक किया गया। सभी चालकों से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए हेलमेंट प्रयोग करने की अपील की। एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देश पर सीओ यातायात तेजस त्रिपाठी के नेतृत्व में यातायात प्रभारी महेश सिंह ने टीम के साथ विभिन्न चौराहों पर वाहन चालको को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। फिरोजाबाद क्लब चौराहे पर दुपहिया वाहनों को रोककर चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी। आईटीएमएस के माध्यम से जनता को नियमों की जानकारी दी जा रही है। दो पहिया चालको ंहेलमेंट लगाने, चार पहिया वाहन चालकों से सीट बैल्ट लगाने के साथ यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।