फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में विकास भवन सभागार में पेंशन दिवस पर पेंशनर्स का सम्मानित किया गया। ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि महेंद्र प्रताप यादव (एन.आर.एल.एम.) ने दीप प्रज्वलित करते हुए कहा कि हम सभी को पेंशनर्स का सम्मान करना चाहिए और उनके बहुमूल्य अनुभवों से सीख लेनी चाहिए। जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी केएम सिंह ने कहा कि अधिवर्षता पूर्ण करने का अर्थ यह नहीं है कि अब आप कार्य मुक्त, हुए बल्कि समाज के प्रति आपका दायित्व और अधिक बढ़ गया है।
जिला प्रोबेशन मिथलेश कुमार सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने अपनी अधिवर्षता पूर्ण कर ली है, उनके प्रति कार्यरत लोगों का दायित्व है कि सहयोग पूर्ण व्यवहार रखें। अधिवर्षता पूर्ण कर चुके पेंशनर्स को बैच लगाकर, माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले दीपक तिवारी, वीरेंद्र कुमार, भीकमपाल सिंह, श्रीराम कुशवाहा, नरेश बाबू, कुमरजी लाल यादव, श्याम बाबू, देवव्रत पांडे, बलवीर सिंह और संतोष कुमार को सम्मानित किया गया। संचालन राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश कुशवाहा ने किया। कार्यक्रम में नेत्रपाल सिंह, कासिम अली, रजनीश कुमार, धर्मेंद्र शर्मा, देवेंद्र यादव, रमेश चंद्र शाक्य, उमाशंकर व्यास, भुवनेश चंद्र, शिवम उपाध्याय, इंद्रपाल सिंह, अनिल कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मुलायम सिंह, मोतीलाल, रामबाबू आदि उपस्थित रहे ।

