फिरोजाबाद। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत ब्लाक संसाधन केंद्रो पर कार्यरत शिक्षकों, प्रबंध समिति के सदस्यों को उनके कर्तव्यों, दायित्वों के संबंध में उनकी भूमिका को लेकर जागरूक किया गया। ब्लाक संसाधन केंद्र दबरई में आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षिका कल्पना राजौरिया ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति की सक्रिय भागीदारी से ही विद्यालयों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार संभव है। बालिका शिक्षा पर किया गया निवेश भविष्य को संवारने का कार्य है। कमलकांत पालीवाल ने एसएमसी सदस्यों को विद्यालय संचालन, शैक्षिक गतिविधियों की निगरानी तथा सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में उनकी जिम्मेदारियों की जानकारी दी। कुलदीप उपाध्याय ने भी एसएमसी सदस्यों को विभिन्न बिंदुओं पर मार्गदर्शन प्रदान किया। समन्वयक रुद्रनारायण शुक्ल का सहयोग रहा।

