फिरोजाबाद। सूदखोरों के उत्पीड़न से परेशान होकर ठेकेदार ने आत्मघाती कदम उठाने का प्रयास किया। उपचार से उसकी जान बच गई। स्वस्थ होने के बाद पीड़ित ने थाना उत्तर में तहरीर दी। थाना उत्तर के मौहल्ला नई आबादी रहना निवासी दिलीप कुमार एन एंड एन कंपनी में ठेकेदारी करते हैं। उनकी मुलाकात नरेंद्र यादव निवासी यादव नगर, विभव नगर से हुई। उसने दोस्ती कर साथियों के साथ पहले शराब पिलाई। इसके बाद कहा कि जब कोई जरूरत हो हम सब तुम्हारे साथ खड़े हैं। इसके बाद नरेंद्र अक्सर 10 से पांच हजार रुपये की मदद करके बदले में 20 प्रतिशत तक ब्याज वसूलता था। ब्याज के पैसे लेने कभी बृजेश यादव तो कभी यश यादव, रोहित यादव, सौरभ गुप्ता या दिनेश यादव आते थे। पीड़ित का आरोप है कि इसके बाद आरोपियों ने अपने जाल में फसाकर उनसे 20 प्रतिशत की ब्याज के साथ-साथ उधार दिए गए पैसे का 10 गुना वसूलने लगे। साजिश के तहत गांव बनकट, थाना नगला सिंघी स्थित 3.5 बीघा जमीन के 30 लाख रुपये, सात लाख के आभूषण गिरवी रखवा दिये। इसके बाद आरोपी उसे आए दिन परेशान करते थे। इससे परेशान होकर दिलीप ने 20 नवंबर 2025 को फंदे से लटककर आत्महत्या का प्रयास किया था। परिजनों ने उसे फांसी लगाते देख लिया तो उसे फंदे उताकर निजी ट्रामा सेंटर लेकर जान बचाई। इस संबंध में थाना उत्तर में ओरापियों के विरुद्ध तहरीर दी। थाना प्रभारी उत्तर अंजीश कुमार ने बताया कि तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
फिरोजाबाद: सूदखोरों से परेशान ठेकेदार ने किया था आत्महत्या का प्रयास
-परिजनों की सर्तकता से बची जान, आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
