फिरोजाबाद: थाना दक्षिण के नए भवन का एडीजी, डीआईजी ने किया उद्घाटन

-अब आधुनिक सुविधाओं से लैस नए भवन में संचालित होगा थाना दक्षिण

फिरोजाबाद: थाना दक्षिण के नए भवन का एडीजी, डीआईजी ने किया उद्घाटन

फिरोजाबाद। नगर के थाना दक्षिण, पुलिस मुख्यालय में यातायात लाइंस, परिवार परामर्श केंद्र के नवनिर्मित भवनों का भव्य शुभारंभ किया गया। एडीजी, डीआईजी, एसएसपी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर, हवन-पूजन कर नए भवन का शुभारम्भ किया। थानें में समस्त कामकाज अब नए और आधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन में संचालित किये जाएंगे। 

एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने थाना दक्षिण के नए भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा कि नए भवन के संचालन से पुलिस कार्यप्रणाली अधिक सुदृढ़, पारदर्शी और प्रभावी होगी। मिशन शक्ति कार्यालय की उपयोगिता पर जोर देते हुए कहा कि इससे महिलाओं की सुरक्षा, शिकायत निस्तारण और सहायता व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी। डीआईजी शैलेश पांडे ने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से लैस थाना भवन से न केवल पुलिसकर्मियों के कार्य वातावरण में सुधार होगा, बल्कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और बेहतर ढंग से नियंत्रित किया जा सकेगा।

एसएसपी सौरव दीक्षित ने बताया कि नए भवन में सभी व्यवस्थाएं मानकों के अनुरूप की गई हैं और जनता की सुविधा को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी गई है। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सीओ सिटी प्रवीन तिवारी, थाना दक्षिण योगेंद्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे। 

फिरोजाबाद: थाना दक्षिण के नए भवन का एडीजी, डीआईजी ने किया उद्घाटन
परिवार परामर्श  केंद्र भवन हुआ शुभारम्भ 
एडीजी ने पुलिस लाइन में नवनिर्मित यातायात लाइंस, परिवार परामर्श कंेद्र का लोकापर्ण करते हुए कहा कि परामर्श केद्र में पारिवारिक विवादों के समय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। पूर्व में यह कार्य टीन शैड के नीचे होता था। नया भवन बनने से लोगों को दिक्कतों को सामना नहीं करना पड़ेगा।