फिरोजाबाद: तीन गांजा विक्रेता गिरफ्तार, तीन किलो 522 ग्राम गाजा बरामद

फिरोजाबाद: तीन गांजा विक्रेता गिरफ्तार, तीन किलो 522 ग्राम गाजा बरामद

फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में मादक पदार्थ विक्रेताओं के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान में दो थानों की पुलिस ने तीन गांजा विक्रेताओं को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से तीन किलो 522 ग्राम गांजा बरामद हुआ। थाना रामगढ़ प्रभारी संजीव दुबें के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापा मारकर अमजद पुत्र हमीद निवासी कोहिनूर रोड थाना रामगढ 506 ग्राम, मुन्ने खां पुत्र नूर मौहम्मद निवासी अब्बास नगर थाना रामगढ को 519 ग्राम, थाना नगला सिंघी प्रभारी पारूल मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ छापामार कार्यवाही करते हुए शिवकुमार उर्फ भूरा पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी टीकरी थाना नगला सिंघी को दो किलो 497 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया है। तीनों लोग काफी समय से गाजे की बिक्री कर रहे थे।

फिरोजाबाद: तीन गांजा विक्रेता गिरफ्तार, तीन किलो 522 ग्राम गाजा बरामद